26th april 2022 Varuthini Ekadashi 2022: वरुथिनी एकादशी | त्रिपुष्कर योग



वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को वरुथिनी एकादशी कहा जाता है। इस साल वरुथिनी एकादशी पर त्रिपुष्कर योग बन रहा है। ज्योतिष के अनुसार, इस शुभ योग में किए गए कार्यों का फल तीन गुना मिला है। मान्यता है कि वरुथिनी एकादशी का व्रत रखने से कष्टों से मुक्ति मिलती है और व्यक्ति को अंत में मोक्ष की प्राप्ति होती है।

वरुथिनी एकादशी शुभ पूजा मुहूर्त

एकादशी तिथि प्रारम्भ - अप्रैल 26, 2022 को रात्रि 01:38 बजे

एकादशी तिथि समाप्त - अप्रैल 27, 2022 को रात्रि 00:48 तक

सभी मासिक एकादशी व्रत की तारीखें, एकादशी व्रत से मिलने वाले लाभ, व्रत संबंधी नियम, महत्व, पूजन विधि और अन्य महत्वपूर्ण व ज्ञानवर्धक जानकारियों के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Comments

Popular posts from this blog

सभी एकादशी व्रत तारीखे | All Month Ekadashi Vrat Dates

Is Purnima considered an Auspicious Day?